पुलिस ने बुज़ुर्गों के घर जाकर पूछा : सब ठीक, कोई समस्या तो नहीं ? प्रफुल्लित होकर बुज़ुर्गों ने डियस धान्यवाद व आशीर्वाद
इंदौर- 12 मार्च 21019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र के निर्देशन में, इंदौर पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन हेतु, शहर के वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, उनसे मिलकर एक पारिवारिक माहौल के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं का निराकरण का प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 12 /3 /2019 को इंदौर पुलिस के थाना प्रभारी- आज़ाद नगर, क्षिप्रा, छोटी ग्वालटोली, तेजाजी नगर, छत्रीपुरा, द्वारकापुरी, पलासिया व अन्य थाना प्रभारियों एवं सीएसपी जूनी इंदौर द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमण कर, क्षेत्र के सीनियर सिटीजनो से मुलाकात की गई एवं उनके हालचाल की जानकारी ली गई एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो सीधे इंदौर पुलिस से संपर्क कर, साथ मिलकर हल करने का विश्वास दिलाया गया। इंदौर पुलिस के अधिकारियों को अपने बीच देख सभी सीनियर सिटीजन ने बड़े ही प्रफुल्लित होकर, अपने आप को सुरक्षित महसूस किया एवं सभी सीनियर सिटीजन एकत्रित होकर खुश हुए और इंदौर पुलिस की इस कार्यप्रणाली की प्रशंसा की गयी।