पुलिस थाना कोतवाली, जैसलमेर सीमापार से हेरोईन तस्करी के फरार अभियुक्त को किया गिरफतार आरोपी करीब 07 सालों से चल रहा था फरार
पाकिस्तान से 08 किलो हेरोईन मंगवाकर भारत में बेचने के सम्बध में पुलिस थाना कोतवाली, जैसलमेर में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण में वांछित हेरोईन तस्करी के आरोपी हसनखाॅ पुत्र शालुखाॅ मुसलमान नि0 सगरो की बस्ती, सम पुलिस थाना सम, जैसलमेर की गिरफतारी हेतू श्रीमान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी, राज0 जयपुर के द्वारा उक्त मुल्जिम पर 25,000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था। जो मुल्जिम करीब 07 सालों से फरार चल रहा था। जिला पुलिस अधीक्षक, डाॅ0 किरन कंग के निर्देशानूसार श्री करणसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सम मय टीम हीराराम मुआ व मालाराम कानि0 के द्वारा लगातार वांछित मुलिजम हसनखाॅ की गतिविधियों पर नजर रखी जाकर आसूचना संकलन करते हुए वर्ष 2012 से फरार चल रहे हेरोईन तस्करी के अभियुक्त हसनखाॅ के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने पर एटीएस टीम जोधपुर को सूचना दी जाकर मुल्जिम को गिरफतार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उक्त टीम की आरोपी को गिरफतार करने में सराहनीय भूमिका को देखते हुए टीम की हौसला अफजाई एवं नगद पुरस्कार हेतू पुलिस मुख्यालय राजस्थान, जयपुर को लिखा जावेगा।