इंदौर,भोपाल,दिल्ली में एक दिवसीय धरना जल्द। कमलेश श्रीवंश
जनजागृति तहत पत्रकार अधिकार यात्रा शीघ्र। श्रीवंश
इंदौर,भोपाल,दिल्ली में एक दिवसीय धरना जल्द।
इंदौर।आर्यव्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा सभी के सहयोग से मध्यप्रदेश में कार्यरत हमारे पत्रकार साथियो को,राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का लाभ दिलाने, पत्रकार कल्याण कोष का गठन कर,प्रेस आयोग बनाने,आवास समस्या का निराकरण करने सहित 11 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में प्रदेश के सभी संभागों में जनजागृति के तहत “पत्रकार अधिकार यात्रा शांति पूर्ण तरीके से चुनाव आयोग से अनुमति लेकर निकाली जाएगी।उक्त बात आर्यव्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष M,P, U न्यूज पोर्टल के एडिटर इन चीफ कमलेश श्रीवंश ने विगत दिनों कर्णावत भोजनालय इंदौर में पत्रकार होली मिलन ,सम्मान समारोह में अपने स्वागत भाषण में उपस्थित पत्रकार साथियों के समक्ष कही।श्रीवंश ने कहा की संघ द्वारा,बिना रुके,बिना ठहरे,निरन्तर यह अभियान जारी रहेगा हम सभी के सहयोग से प्रशासन की अनुमति से इंदौर,भोपाल,दिल्ली में एक दिवसीय धरना भी देंगे।इस पत्रकार हितेषी पुनीत कार्य मे आप सभी का सहयोग चाहिये ।उपस्थित सभी पत्रकार साथियो,गणमान्य नागरिकों ने संघ को आश्वस्त किया कि हम सभी तन,मन,धन से पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे यह लड़ाई हम सभी की लड़ाई है,जहा जैसी जरूरत होंगी हम सभी हमेशा तैयार है।राष्ट्रीय कवि राजीव शर्मा,दिलीप राजपाल,राजेश यादव(स्वदेश) राहुल निहोरे,दिलावर खान (बड़वानी)शाहिद मिर्जा,(खरगोन) शाक़िरअली दीप(देवास),प्रमोद यादव आर,के शुक्ला, चन्द्र कुमारी गुप्ता,गजेंद्र यादव,रविन्द्र सचान,सुरेस अग्रवाल,सुभाष गुप्ता,सुरजलाल श्रीवास्तव, बसन्तसिंह गहलोत,दयाराम सूर्यवंशी, अशोक रघुवंशी, उमेश छावनियां विजय कुशवाह,विश्वामित्र अग्निहोत्री, सुजीत गहलोत,सुनील कानोड,राजू चौहान,विमल गडवाल (जबलपुर) मधु सूर्यवंसी, कमला शर्मा,सुमन शुक्ला,कामिनी वर्मा,आकांक्षासिह,सपना अग्निहोत्री,सहित पत्रकार, साथी गणमान्य नागरिक मौजूद थे।