Madhya Pradesh
शामली पुलिस-सराहनीय कार्य; हत्या करने के लिए जा रहे शातिर अपराधियों के मंसूबों को किया गया नाकाम
चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद 03 शातिर अपराधी गिरफ़्तार; हथियार बरामद
थाना बाबरी—पुरानी रंजिश के मामले में अपने विपक्षी की गोली मारकर हत्या करने जा रहा शातिर अपने दो साथियों समेत चढ़ा पुलिस के हत्थे। क़ब्ज़े से असलाह-कारतूस हुआ बरामद
जनपद में चल रहे दैनिक चक्रव्यूह अभियान के दौरान बाबरी पुलिस की इन अपराधियों से मुठभेड़ हुई जिसके फलत: ये गिरफ़्तार हुए और इनके क़ब्ज़े से 02 अदद तमंचे व आधा दर्जन (06 नग) ज़िन्दा कारतूस बरामद किया गया।
शामली कप्तान अजय कुमार ने गिरफ़्तारी करने वाली अपनी टीम को उत्साह वर्धन हेतु ₹ 10,000/- का ईनाम दिया है।