इंदौर में लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 54 में देर रात डॉक्टर के घर में घुसे बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया
इंदौर में जहां एक और लोकसभा चुनाव और होली त्योहार के मद्देनजर पुलिस सख्त चेकिंग अभियान के दावे करती नजर आ रही है , लेकिन पुलिस की रात्रि गश्त पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े होते नजर आ रहे हैं , घर में रखे आठ लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण सहित 75 हजार नगदी लेकर फरार हो गए वहीं शातिर बदमाशो की आने जाने की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। मामला लसूडिया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 54 का है यहां रहने वाली डॉक्टर श्रद्धा तिवारी के घर बदमाशों ने अस्सी हजार के सोने चांदी के आभूषण 75 हजार नगदी पर हाथ साफ किया और फरार हो गए घर में घुसे शातिर बदमाशों ने रेकी की और फिर घर में दाखिल हुए घर में मौजूद परिजन कुछ समझ पाते इसके पहले ही बदमाश फरार हो गए बदमाशों की करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई वहीं पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन लाख दावे करने वाली पुलिस की गश्त पर अब सवालिया निशान खड़े होते नजर आ रहे हैं।
डॉक्टर श्रद्धा तिवारी फरियादी , इंदौर