Madhya Pradesh
नारकोटिक्स विभाग ने गांजा की तस्करी करने आए दो बदमाशों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है।
दोनों से अंतरराष्ट्रीय मूल्य का 22 लाख रुपए कीमत का गांजा बरामद हुआ है। कोर्ट में पेश करने के बाद दो दिन का रिमांड लिया गया है। एएसपी दिलीप सोनी ने बताया कि आरोपित मांगीलाल (45) पिता छितरसिंह डोडवेल निवासी धरमपुरी (धार) और पप्पू उर्फ सुनील (25) पिता धुलसिंह आवासिया निवासी गवालियावाड़ी (धार) को पकड़ा गया है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोनों आरोपित गांजा लेकर किसी को सप्लाई करने की फिराक में मानपुर-महू फांटा के पास खड़े हैं। जानकारी मिलने के बाद टीम ने घेराबंदी की और दोनों को हिरासत में ले लिया। दोनों से 22 किलो गांजा बरामद किया गया है,जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों में है।