CrimeMadhya Pradesh
गृह मंत्री के गृह क्षेत्र से बस से अगवा हुई महिला का पिछले एक महीने से पता नहीं, इंदौर जेल से 302 का आरोपी परोल पर छूट कर गया वारदात
इंदौर। प्रदेश में बेकाबू होते अपराध की पराकाष्ठा तब हो गयी जब गृह मंत्री के क्षेत्र राजपुर से बदमाश आदिवासी महिला को खुले आम बस में से उठा के ले गए।
घटना को एक माह बीत चूका है और पुलिस आरोपी को पकड़ने ने नाकाम है , आरोपी हुकुम सिंह 302 में इंदौर जेल में सज़ायाफ्ता है जिसने परोल पर छूट कर वारदात को अंजाम दिया।
इस सम्बन्ध में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व क्षेत्र के अन्य आदिवसीगण एडीजे वरुण कपूर को ज्ञापन सौप आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करेंगे।