rajsthan
बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल की टिकट हुई फाईनल
बीकानेर। सासंद अर्जुन मेघवाल का टिकट फाइनल हो चुका है। बीजेपी ने अभी जारी की सूचियों में अर्जुन का टिकट बीकानेर लोकसभा से फाईनल कर दिया है। इस बीच उनके बीकानेर से नहीं लडऩे के कयासों को भी पूर्ण विराम लग गया है। उल्लेखनीय है कि देवीसिंह भाटी के विरोध व इस्तीफे के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अर्जुन को गंगानगर भेजा जा सकता है। एक तरह से बीकानेर से टिकट मिलने से अर्जुन की पहली जीत हो चुकी है, वहीं देवीसिंह भाटी का विरोध परास्त हो चुका है।
बीकानेर से रामलाल लावा की रिपोर्ट