दिग्विजय को सिंधिया और कमलनाथ ने फसा दिया है क्योंकि भोपला बीजेपी का गढ़ है। कैलाश विजयवर्गीय।
लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है वैसे वैसे नेताओ की जुमले बाजी तेज हो रही है ऐसे हो एक बीजेपी महासचिव है कैलाश विजयवर्गीय , कैलाश विजयवर्गीय लगातार अपने बयानबाजी के कारण मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है। और एक बार फिर कैलाश विजयवर्गीय सुर्खियों में बने है । कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्रीय नेतृत्व को खुश करने के लिए इंदौर के कनकेशरी धाम पर चौकीदारो का सम्मान समारोह रखा , इस सम्मन समारोह में कई चोकदारो ने हिस्सा लिया और उन्हें सम्मानित कैलाश विजयवर्गीय ने किया , कैलाश विजयवर्गीय ने इस दौरान मीडिया से बात करते कहा कि दिग्गविजय सिंह से खिलाफ यदि पार्टी उन्हें मौका देती है तो वह लड़ने को तैयार है चाहे बीजेपी उन्हें दिग्गविजय के सामने भोपाल से टिकट दे दे यार फिर कहि और से वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार है वही कैलाश विजय वर्गीय ने कहा कि दिग्विजय को सिंधिया और कमलनाथ ने फसा दिया है क्योंकि भोपला बीजेपी का गढ़ है और वहां से दिग्गविजय की निश्चत रूप से हार होगी । वही जीतू पटवारी की दावेदारी पर बोले लोकसभा चुनाव के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने वाली है और इसलिए कांग्रेस के विधायक और मंत्री सांसद बने की सोच रहे है। वही खुद के चुनाव लड़ने की अटकलों पर विजयवर्गीय का कहना है इंदौर क्या बीजेपी जहां से चुनाव लड़ने को कहेगी वहां से चुनाव लडूंगा। वी सपना चौधरी के कॉग्रेस की सदस्यता पर विजयवर्गीय ने कहा हरियाणा का प्रभारी था जब उनका भी सपना चौधरी को नही जानता था और वैसे भी कांग्रेस सपना चौधरी के लायक पार्टी ही है।फिलहल कैलाश विजयवर्गीय की जुमले बाजी के माध्यम से कांग्रेस पर लगातार आरोप लगाते नजर आते है लेकिन इस तरह की जुमले बाजी से कैलाश विजयवर्गीय को कितना फायदा होगा यह आने वाले समय मे देखा जाएगा।