एक माह पहले कर्मचारी हुए गिरफ्तार, फिर बैठक में एएसपी के सामने किया वादा, फिर चालीस दिन बाद ठीक उसी समय, उन्ही धाराओं में फिर हुआ गिरफ्तार – सुधर नहीं रहा पब संचालक
इंदौर। पैसे की धुन और राजनैतिक संरक्षण कुछ लोगों को इस कदर ढीठ बना देती है की न उन्हें किसी का डर , न ही समाज के युवाओं को बिगाड़ने की कोई भी आत्मग्लानि होती है। ऐसा ही मामला इंदौर के भमोरी क्षेत्र में स्थित ट्रांस पब का हैं जहाँ कल रात गस्त के दौरान डीएसपी पल्लवी शुक्ला को रात 1 .20 पर पब में 200 से अधिक युवक युवतियां शराब का आनंद लेते तेज़ धुन पर ठुमकते मिले जबकि ठीक 40 दिन पहले 15 फरवरी को विजय नगर थाना के गस्ती दल ने इसी समय इन्ही धाराओं के तहत (188 और कोलाहल) पब पर दबिश दी और मैनेजर लष्मीनारायण और अन्य को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की।
इसी घटना के 26 दिन बाद 11 मार्च को अचार संहिता से सम्बंधित पब /बार संचालक बैठक में जहाँ एएसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, क्षेत्र के सीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी और बार संचालक थे , ट्रांस पब के मालिक ने भी उसी बैठक में नियमों का सख्ती से पालन करने की हामी भरी थी क्युकी बैठक में सभी संचालकों को साफ़ तौर पर निर्देश दे दिए गए थे की यदि कोई भी उल्लंघन करता हुआ पाया गया तोह सख्त कार्यवाही की जाएगी।
‘मुझे तुम्हे सफाई देने की ज़रूरत नहीं , मेरा वकील बात करेगा, चलो निकलो यहाँ से’
कल रात की दबिश के दौरान पब संचालक अंशुमान विजयवर्गीय ने पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी डीएसपी पल्लवी शुक्ला , अन्य पुलिस कर्मियों व वहां मौजूद मीडिया कर्मियों को बड़ी हेकड़ी से बोला ‘मुझे तुम्हे सफाई देने की ज़रूरत नहीं , मेरा वकील बात करेगा, चलो निकलो यहाँ से’ , उसके ऐसे तेवर देख के सभी हतप्रभ रह गए, अंशुमान खुद भी नशे में था।
सूत्रों के अनुसार पिछली बार जब सम्बंधित थाने ने इसी पब पर कार्यवाही करी थी तब भी इस संचालक के तेवर कुछ ऐसे ही थे और एफआईआर दर्ज होने के बाद जाँच से सम्बंधित अधिकारी से वो खुन्नस खाये बैठा था, पुलिस पर मीडिया के सामने घूसखोरी के इलज़ाम उसी खुन्नस से सम्बंधित प्रतीत होते हैं।
ताज़ा जानकारी के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है।