प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इंदौर लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी हो सकते है। इंदौर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में मोदीजी को उम्मीदवार बनाए जाने पर हुई चर्चा, दिल्ली गया प्रस्ताव।
इंदौर के भाजपा कार्यालय में हुई कोर कमेटी की बैठक से छनकर आ रही खबरे बता रही है कि 30 साल बाद संसद में इंदौर की नुमाइंदगी कोई नया चेहरा करेगा। सूत्रों के अनुसार आज सुबह हुई बैठक में खुद सुमित्रा जी ने ये प्रस्ताव रखा कि इंदौर संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री मोदी जी को चुनाव लड़वाना चाहिए। उनके इस प्रस्ताव को सर्वसहमति से स्वीकार कर कोर कमेटी ने दिल्ली भेज दिया है। जानकारों के मुताबिक भाजपा की राजनीति केंद्रीय नेतृत्व ने पिछले दो दिनों में इंदौर की चाबी ऐसी घुमाई कि शहर की चाबी अपने पास रखने का दावा करने वाली ताई खुद आगे बढ़कर ये चाबी पीएम को सौंप रही है। ये इस बात का इशारा है कि केंद्रीय नेतृत्व इंदौर से अपनी मर्जी का प्रत्याशी चुन सकता है। इससे लगता है कि बीजेपी आलाकमान ने ताई को आडवाणी और जोशी से ज्यादा तरजीह देकर उनकी सम्मानजनक बिदाई की पृष्ठभूमि तैयार कर दी है। हो सकता है चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनने पर वे किसी राजभवन में नजर आए या किसी आयोग की कमान संभाल लें।इस घटनाक्रम से लगता है कि इस बार इंदौर से भाजपा से कोई चौकाने वाला नाम आ सकता है। हो सकता है ये सुर्खियों में रहने वाला कोई नाम इंदौर से भाजपा का परचम थाम ले और ये भी हो सकता है कि कोई ऐसा नाम आए जिसे देखकर लोग हैरान रह जाए।…
ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल मनमानी पर उतरी। एयरपोर्ट अडवाइजरी मेंबरो की सलाह को दरकिनार कर ले रही मनमाने निर्णय। अपने समर्थक कुछ मीडिया मित्रो को बुला कर रही प्रेस वार्ता। पद के साफ से कर रही नेतागिरी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द विदाई तय है।