Madhya Pradesh
ताई के चुनावी दौरे शुरु, नीता शर्मा के वार्ड के एक स्कूली कार्यक्रम में पहुंची
इंदौर। लोकसभा चुनाव 2019 इंदौर आज भी श्रीमती सुमित्रा महाजन के प्रति इंदौर की जनता का प्यार कम नही हो रहा। विजय संकल्प कार्यक्रम के तहत आज विधानसभा 1 के वार्डो में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुची श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कार्यकर्ताओं को इंदौर में स्वच्छ्ता बनाये रखने का संकल्प दिलाया। ओर देश मे एक बार फिर मोदी सरकार लाने कार्यकर्ताओ को पूरी ताकत से चुनाव में लगने को कहा ।नीता शर्मा के वार्ड में व्यकटेश नगर गिरी स्कूल में कार्यक्रम में 500 ,700 की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।