Madhya Pradesh
खजराना गणेश भक्त ने दान किया प्लाट।
इंदौर। ढाई माह के अंतराल से खोली गई खजराना गणेश मंदिर की दानपेटीयों से इस बार लगभग 47 लाख रुपए की राशि निकली है ।मंदिर के पुजारी के अनुसार इस बार मंदिर की दान पेटियों से उक्त राशि के साथ ही बड़ी संख्या में भक्तों की अर्जियां विदेशी मुद्राएं और एक भक्त द्वारा गणेश जी को अर्पित प्लाट की रजिस्ट्री भी निकली है। पुजारी के अनुसार उक्त भक्त से जब प्रबंध समिति ने संपर्क किया तो उक्त भक्त द्वारा इस प्लाट की रजिस्ट्री गणेश जी के नाम करने की इच्छा जाहिर की गई है।