rajsthan
पानी के लिए परेशान हो रहे बेजुबान
जैसलमेर के डेढ़ा गांव में बनी पशु खेली लंबे समय से पानी के अभाव में सूखी पड़ी है। इसके कारण हजारों पशु व ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूंझ रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले महीने से पशु खेली में पानी नहीं आने के कारण गांव के पशु इधर उधर पानी ढूंढते नजर आते है। चिलचिलाती धूप और तेज हवाओं में निरीह पशु-पक्षी व्याकुल हो गए हैं। इस भीषण गर्मी में इन बेजुबानों की ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। इस तरफ न तो शासन प्रशासन का ध्यान है और न ही स्वयं सेवी संस्थाओं का।
गर्मी में आम तौर पर बड़े पशुओं गाय, सांड आदि को दिन में तीस से चालीस लीटर पानी की आवश्कता होती है।