नेहरू स्टेडियम से बटेगी मतदान सामग्री
इंदौर 28 मार्च 2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव ने आज एस.एस.पी. श्रीमती रूचि वर्धन के साथ नेहरू स्टेडियम का दौरा किया तथा वरिष्ठ राजस्व अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। उन्होने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए सभी मतदान केन्द्रों के लिए पीठासीन अधिकारियों को मतदान सामग्री वितरित की जायेगी। यह सामग्री 18 मई को सुबह 06 बजे से वितरित की जायेगी। मतदान दलों को ले जाने के लिए स्टेडियम के बाहर बसे खड़ी रहेगी। मतदान दल में लगभग 12 हजार कर्मचारी और 07 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। सामग्री का वितरण विधानसभावार किया जायेगा। सभी विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिर्टनिंग ऑफिसर मतदान सामग्री वितरण में सहयोग और समन्वय करेगें। कलेक्टर श्री जाटव ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नेहरू स्टेडियम में टेण्ट, माइक, पेयजल, कुर्सी-टेबल आदि की व्यवस्था करें।
कलेक्टर श्री जाटव के साथ इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, श्री अजयदेव शर्मा, श्री कैलाश वानखेड़े और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा पाठक साथ थे।