प्रदेश में गर्मी का असर अब जोरो पर है।
मुकेश , परिजन
इंदौर की तो इंदौर में गर्मी का पारा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लेकिन यदि इंदौर में किसी को सबसे अधिक परेशानी हो रही है तो वह है इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के परिजनों को , एमवाय हॉस्पिटल में कई बार कायाकाल्प हो चुका है। लेकिन काया कल्प में जो मूलभूत आवाश्यकता किसी हॉस्पिटल में होती है वह यहां से दरकिनार है जैसे एमवाय हॉस्पिटल परिसर में नही पिने के पानी की व्यवस्था है। नही मरीज के परिजनों को एमवाय परिसर के अंदर बैठने की व्यवस्था है। और जिस जगह पर व्यस्था की गई है वहा पर इमरजेंसी व्यवस्था है जिसके कारण मरीजो के परिजन ज्यादा देर वहां पर रुक नही सकते है वही पानी के लिए भी परिजनजो को काफी भटकना पड़ता है क्योकि जो पानी का प्याऊ बनाया है वह काफी छोटा है और शाम शाम होते पानी खत्म हो जाता है। फिलहल एमवाय की बदहाली के कारण मरीजो को गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।