प्लेटफार्म पर घुसने वाले ऑटो वालों पर रेलवे ने बनाए 40 से ज्यादा केस, दिव्यांगों और महिलाओं के डिब्बो में घुसने वालों की भी लगाई क्लास
जितेंद्र जयंत, पीआरओ इंदौर पश्चिम रेलवें।
इंदौरं। प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में रेलवे स्टेशन पर रोजाना तकरीबन 40000 यात्री का आवागमन होता है और यहां पर रोजाना पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आने वाले यात्रियों की संख्या भी अधिक होती है ऐसे में ऑटो चालकों द्वारा मनमानी रूप से किराया भी वसूल किया जाता है , कई बार ऑटो चालक द्वारा बाहर से आए गए अतिथियों से भी अपमानजनक बातें या अपशब्द कहे जाने की शिकायतें लगातार पश्चिम रेलवे प्रबंधन को मिल रही थी जिसके चलते रेलवे प्रबंधन ने तकरीबन 40 से अधिक केस बनाए थे और ₹8000 का जुर्माना भी वसूला था कई बार देखा गया है कि विकलांग कोच या महिला कोच में भी चढ़कर कुछ यात्री सफर करते हैं और ऐसे लोगों पर भी रेलवे प्रबंधक द्वारा कार्रवाई की गई है जिसमें तकरीबन अब तक के चरणों पर वसूली गए यात्रियों की सुविधा के चलते यह शहर के लिए भी एक बड़ी दुखद घटना थी क्योंकि देश में अतिथि देवो भव के नारे को यह लोग अपमानित कर रहे थे जिससे कि कई बार विदेशी टूरिस्ट भी इसके शिकार हुए हैंं।