इंदौर एयरपोर्ट पर कारोबारी से ₹2300000 जप्त आयकर विभाग ने मारा छापा इंदौर से भुवनेश्वर होते हुए चेन्नई जा रहे कारोबारी विनोद गुप्ता के पास 23 लाख रुपए मिलने की सूचना के बाद आयकर विभाग में इंदौर स्थित एमजी रोड दफ्तर में त्रंबकेश्वर एग्रो इंडस्ट्री के यहां छापे की कार्रवाई की यहां से भी 2800000 रुपए की अघोषित आय का हिसाब मिला वहीं इंदौर लौटे कारोबारी विनोद गुप्ता के पास में मिले ₹2300000 भी आयकर विभाग ने सीज कर लिए हैं इस तरह पूरी कार्यवाही में 51 लाख की अघोषित आय सामने आई है
Related Articles
चलती बस को रुकवा कर निगम की टीम ने बिना मास्क यात्रियों के काटे इलेक्ट्रॉनिक चालान, घबरा कर जैकेट स्वेटर से मुंह छुपाते दिखे लोग
December 20, 2020