जिला पुलिस ने की चोर गिरोह के खिलाफ कार्यवाही
पुलिस की विशेष टीम ने जिले के भादरिया राय मंदिर की चोरी का किया पर्दाफाश
जैसलमेर। जिले के विभिन्न मंदिरों में हुई चोरियों का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार करने की कड़ी में जिला पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। जिले के लाठी क्षेत्र के भादरिया गांव के भादरिया राय मंदिर में गत 26 – 27 सितम्बर 2016 की मध्यरात्रि हुई चोरी का खुलासा कर चोर गैंग को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गत 27 सितम्बर 2016 को प्रार्थी घनश्याम पुत्र खेतुलाल जाति पालीवाल निवासी लाठी ने लाठी पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश की थी कि दिनंाक 26-27.09.2016 की मध्य रात्रि को अज्ञात चोर भादरिया गाँव में स्थित भादरिया राय मंदिर में घुसकर मंदिर के ताले व तिजोरी तोडकर रूपये एवं सोने व चांदी के गहने चोरी कर ले गये। जिस पर पुलिस थाना लाठी में नकबजनी प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीणा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाल लाल शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली नरेन्द्र पंवार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सहायक उप निरीक्षक नीम्बसिंह, हैड कानिस्टेबल नूरखाॅ, रतनसिंह, कानिस्टेबल रामसिंह, चैनाराम, नरपतसिंह व ड्राईवर कानिस्टेबल हरिकिशन व प्रेमसिंह सहित साईबर सैल प्रभारी हैड कानिस्टेबल मुकेश बीरा व कानिस्टेबल दिनेश चारण, कंवरराजसिंह व भीमरावसिंह ने अज्ञात चोरो की तलाश शुरू की। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम ने जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर तथा सिरोही में गहन तलाष शुरू की। तलाष के दौरान मुखबीर ईतला पर वांछित व्यक्तियों के सिरोही इलाके में होना पता चला। जिस पर टीम के सदस्य सहायक उप निरीक्षक नीम्बसिंह पुलिस जाब्ते के साथ सिरोही पहॅूचे तथा संदिग्ध अशोक कुमार उर्फ अखियाँ पुत्र हुंसा गरासिया निवासी मोटागरफली मालप पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही एवं प्रवीण उर्फ पिन्टू पुत्र सोनाराम गरासिया निवासी बारला ओडा पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही को दस्तायाब किया। पुलिस द्वारा की गई गहन पुछताछ में दोनों ने जैसलमेर के भादरिया गांव में स्थित भादरिया राय मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस टीम ने दोनों चोरों को लाठी पुलिस थाने को सुपूर्द किया। वहीं लाठी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अग्रिम अनुसंधान जारी है। जिला पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि यह चोर गैग मूलतः सिरोही जिले के पिण्डवाडा के आस – पास पहाडी गाँवों में निवास करती है, तथा स्वयं व अपने रिष्तेदारों के साथ जैसलमेर के रिको इण्डस्ट्रीज इलाके में पत्थर घड़ाई करती है, इसके अलावा जैसलमेर में घुमकर मजदुरी करते है। इस दौरान सुने मकानों व मंदिरों की दिन में रैंकी कर रात में वारदातों को अंजाम देते है। वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद उस इलाके को छोड़कर सिरोही में स्थित पहाडी इलाकों में छुप जाते है तथा यहां आने जाने के लिए ज्यादातर मोटर साईकिल उपयोग करते है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले मंे चोरियंों एवं नकबजनियों पर अंकुश लगाने एवं चोरो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए जिला पुलिस सदैव तत्पर है।