इंदौर की जीआरपी पुलिस ने एक नाबालिख लड़की को पकड़ा
इंदौर की जीआरपी पुलिस ने एक नाबालिख लड़की को पकड़ा है बताया जा रहा है कि प्रायगराज की रहने वाली एक नाबालिख लड़की छोटी बहन से लड़ाई होने के बाद घर से भाग गई थी इस दौरान लड़की हावड़ा , नागपुर , भोपाल होते हुए इंदौर पहुची । बताया जा रहा है कि नाबालिक लड़की प्रायगराज से चलने वाली सरजू एक्सप्रेस से हावड़ा पहुच गई वहां पर जब टीटी मिला तो उसने उसे नागपुर भोपाल ट्रेन में बैठा दिया ,जब नाबालिख लड़की भोपाल पहुची तो वह इंदौर ट्रेन में बैठ गई जब इंदौर रेलवे एस्टेशन पहुची तो यहां पर जीआरपी की चेकिंग चल रही थी इसी दौरान चेकिंग के दौरान नाबालिक लड़की को पूछताछ के लिए रोक लिया , पूछताछ के दौरान नाबालिख लड़की ने पुलिस को बताया कि वह प्रायगराज उत्तरप्रदेश को रहने वाली है और बीते तीन दिनों से घर से छोटी बहन से लड़ाई होने के बाद से निकली है इस दौरान वह हावड़ा ,नागपुर और भोपाल पहुची ,वही बताया जा रहा है कि लड़की प्रायगराज के किसी बाहुबली त्रिपाठी परिवार से ताल्लूक रखती है। फिलहल इंदौर जीआरपी ने प्रायगराज पुलिस के माध्यम से लड़की के परिजनों को सूचना पहुचा दी है।