जैसलमेर में भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन के माध्यम से जन-जन को मतदान के लिए किया प्रेरित
जैसलमेर, 04 अप्रैल। लोकसभा चुनाव-2019 के स्वीप गतिविधियों के नवीन नवाचारां की कडी में मंगलवार को सांय जिला कलक्टर कार्यालय से अधिकारियों-कर्मचारियां की भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डॉ.किरण कंग के नेतृत्व में आयोजित की गई इस मतदाता जागरूकता भव्य रैली को दिव्यांग एम्बेसेडर गोपूराम मेघवाल तथा बास्केट बॉल के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी राजवीरसिंह, मिस मूमल 2019 ज्योति सुथार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस रैली में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, मुख्य कार्यकारी अधिकरी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी अजय, आयुक्त नगरपरिषद सुखराम खोखर, सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा, उपखण्ड अधिकारी भणियाणा आंकाक्षा बैरवा, उप अधीक्षक पुलिस गोपाल शर्मा, तहसीलदार ताराचन्द वैंकट के साथ ही सभी जिला अधिकारी, कर्मचारी, बास्केट बॉल अकादमी के खिलाडियों, एएनएम प्रषिक्षण केन्द्र की प्रषिक्षाणार्थी, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, पुलिस कर्मियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस रैली में संभागी अपने हाथों में मतदान के महत्व, 29 अप्रैल को लोकतंत्र के महापर्व के मतदान दिवस को मतदान करने के साथ ही मतदाता जागरूकता से ओतप्रोत नारों का उद्गार व्यक्त करते हुए पूरे मार्ग में आमजन को यह संदेष दिया कि वे अपने मत के अधिकार का अवष्य ही मतदान के दिवस प्रयोग करें।
यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर हनुमान चौराहा, गांधी चौक, मुख्य बाजार होती हुई गोपा चौक पहुंची जहां पर स्वर्णनगरी विचार मंच के सौजन्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डॉ.किरण कंग के साथ ही अन्य अधिकारियों ने नव मतदाताओं को निर्वाचन का परिचय पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से भी लोगों की सहभागिता दर्ज करवायी एवं यह संदेष दिया कि पूरा जिला प्रषासन मतदान के प्रति कितना सजग एवं जागरूक है जो स्वयं आमजन को मतदान के महत्व का संदेष एवं सीख दे रहा है, वास्तव में यह रैली मतदाता जागरूकता के रूप में बहुत ही सफल रही पूरे मार्ग में लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज करायी वहीं रैली के संभागियों पर फूलो की वर्षा की एवं विष्वास दिलाया कि वे लोकतंत्र के महापर्व में अपने कीमती मत का प्रयोग मतदान के दिवस अवष्य ही करेगें।
यह रैली गोपा चौक से होती हुई आसनी रोड, गडीसर चौराहा तक पहुंची जहां समापन समारोह रखा गया यहां पर जिला कलक्टर मेहता ने संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देष्य आमजन को लोकतंत्र के महापर्व में मत देने के लिए जागरूक करना है वहीं यह भी संदेष देना है कि कोई भी व्यक्ति 29 अप्रैल को मतदान के दिवस मत देने से वंचित नहीं रहें। पुलिस अधीक्षक डॉ. कंग ने भी सभी लोगों को भयमुक्त होकर अपने मत देने का संदेष दिया। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ने भी सभी को संबोधित करते हुए कहा कि स्वीप के तहत इस प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन करने के पीछे मंषा यही है कि प्रत्येक मतदाता अपने मत के अधिकार का अवष्य ही प्रयोग करें। उन्होंने 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान के दिवस प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक अवष्य ही मतदान करने की सीख दी। यहां पर जिला कलक्टर मेहता ने सभी संभागियों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई।
गोपा चौक में कन्हैया शर्मा ने तथा गडीसर पर पुलिस कॉस्टेबल सुनिता ने मतदान के ओतप्रोत मतदाता जागरूकता गीत की प्रस्तुती कर लोगों को यह संदेष दिया कि मत का कितना महत्व है। इस गीत के माध्यम से यह संदेष दिया कि हमें मतदान के दिवस स्वयं के साथ ही अपने आस पडौस के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। इस मौके पर गडीसर पर शानदार रंगोली उकेरी गई जो भी बहुत ही आकर्षक थी। कार्यक्रम के समापन पर जिला साक्षरता एवं सतत् षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने सभी संभागियों का हार्दिक आभार जताया वहीं कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी एवं व्याख्याता विजय बल्लाणी ने किया। मतदाता जागरूकता रैली के आयोजन से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के प्रति चार चॉंद लगा वहीं लोगों में यह संचार हुआ कि उनके मत का कितना महत्व है।