ताई के घर अब भी चहल कदमी जारी, महेंद्र हार्डिया व उमेश शर्मा भी पहुंचे उमेश शर्मा का कांग्रेस पर प्रहार, बोले : सिंधिया के गले मे नाड़ा डाल आखरी गठान कमलनाथ ने बांध दी
लोकसभा एस्पीकर सुमित्रा महाजन ने सन्गठन को पत्र लिख कर चुनाव लड़ने की घोषणा क्या की उन्हें मनाने के लिए कई नेता और जनप्रतिनिधि उन्हें मनाने पहुच रहे है इसी कड़ी में सुमित्रा महाजन को मनाने साँवेर क्षेत्र के कई ग्रामीण भी पहुचे , इस दौरान ग्रामीणों ने सुमित्रा महाजन से वापिस से चुनाव लडने की अपील की वही बीजेपी के कई नेता भी उन्हें मिलने पहुचे , मिलने वाले नेताओं में विधायक महेंद्र हार्डिया के साथ ही प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा भी थे वही शर्मा ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि सन्गठन के फैसला लेने की बात कर रहे है वही ताई के घर पहुँचे शर्मा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि दिग्विजय के गले मे फंदा फसाया भोपाल का। आखिरी गठान कमलनाथ ने बांधी। अब सिंधिया का नाडा पकड़कर इंदौर लाने की कोशिश की जा रही है इसलिए कांग्रेस नेता अपनी पार्टी को देख कर बयानबाजी करे बीजेपी काफी अच्छी पार्टी है और फैसले लेने के लिए संगठन है। फिलहल सुमित्रा महाजन के खत से उठा विवाद मध्यप्रदेश की राजनीति में एक अलग भूचाल लेकर आया है। और यह भूचाल अभी ठंडा होने वाला नही लगाता ।