लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए बना दस्ता।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए मादक पदार्थ व अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु चलाए गए अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर श्री प्रदीप मोहन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राजकुमार चौधरी वर्ताधिकारी श्री देव आनंद खाजूवाला के निर्देशन में थाना अधिकारी विक्रम चौहान पुलिस थाना खाजूवाला के द्वारा एक टीम गठित की गई । जिसमें श्री महेंद्र सिंह विमल कुमार हेड कॉन्स्टेबल सवाई सिंह कांस्टेबल मंगल सिंह चालक की टीम ने मुखबिर के इतला के आधार पर रावला तिराहा खाजूवाला पर नाकाबंदी की गई । नाकाबंदी के दौरान नाकाबंदी तोड़कर भागे युवक सुरेंद्र सिंह पुत्र श्री अवतार सिंह जाति मजहबी सिख निवासी 27 बी डी खाजूवाला खाजूवाला का करीब 20 किलोमीटर तक पीछा किया कर गिरफ्तार किया गया । उसके कब्जे से 20 पेटी जिसमें 960 हुए अवैध देसी शराब के बरामद किया गया । मुलजिम की पास से जप्त देसी शराब के अलावा परिवहन में काम में ली गई एक मारुति स्विफ्ट कार नंबर आरजे 02 टीए 4100 को जब्त किया गया । पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।