Madhya Pradesh
कक्कड़ कांड, सूत्र : छापे में मिली ट्रांसफर लिस्ट की जाँच पहुंची लोकायुक्त और PHQ तक, इंदौर के एक एसपी और 2 सीएसपी के भी नाम होने की खबर
इंदौर। सूत्रों के अनुसार कक्कड़ छापा कांड में मिली पुलिस ट्रांसफर लिस्ट और डायरी में मिली नामों पर जांच शुरू हो चुकी है, लिस्ट में दिए गए नामो की सूचि पुलिस हेडक्वाटर एवं लोकायुक्त तक भी जाँच के लिए पहुंच चुकी है
सूत्रों की माने तो उसमें इंदौर पुलिस के भी एक एसपी और दो सीएसपी के नाम भी सामने आये है, जल्द ही और भी कई नामों के खुलासे हो सकते हैं।