एसएसपी रूचिवर्धन को पद से हटाने की मांग – भाजपा ने कांग्रेस सरकार के इशारे पर एसएसपी रूचिवर्धन और एसपी युसूफ कुरेशी द्वारा प्रवीण कक्कड़ को बचाने का आरोप लगाया , कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
गोपीकृष्ण नेमा , नगर अध्यक्ष , बीजेपी
इंदौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के यहाँ इनकम टैक्स की छापे मारी में आज भारती जनता पार्टी एक नए मोर्चे पर इंदौर पुलिस और सरकार को घेरती नज़र आयी।
भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गोपी नेमा , विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे व अशोक सोमानी जिलाध्यक्ष ग्रामीण और कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने ज्ञापन सौंप एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र की शिकायत की ,नेताओं ने कहा कि जब कमलनाथ के ओसडी प्रवीण कक्कड़ के घर इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही थी तो एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र वहां पर कार्रवाई में बाधा पहुंचाने गयीं। जब इनकम टैक्स विभाग कार्रवाई के लिए सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की टुकड़ी लेकर आई थी तो एसएसपी वहां पर किस लिए पहुची जबकि इनकम टेक्स विभाग ने एसएसपी से सुरक्षा की माग नही की , एसएसपी मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर वहां पर जांच को प्रभावित करने गई थी वही लोकसभा चुनाव की आचार सहिता लगी है अतः एसएसपी ने आचार सहिता का उलघ्नन किया है और उन पर करवाई होना चाहिए ।