CrimeMadhya Pradesh
गिरफ्तार एडवाइजरी संचालक को भेजा जेल , 420 व अन्य संगीन धाराओं में दर्ज किया मामला
इंदौर। एडवाइजरी के नाम पर हो रहे गोरखधंदे को रोकने के लिए पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रीमियम रिसर्च नामक कंपनी के संचालक जय कुमार को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।
मामला प्रीमियम रिसर्च नाम से फर्जी एडवाइजरी कंपनी चला 19 करोड़ की धोखाधड़ी का है जिसमे विजय नगर पुलिस ने चार दिन पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था , गिरफ़्तारी के बाद रिमांड लेकर उनसे पूछताछ की गयी जिसके बाद मुख्य आरोपी व एडवाइजरी संचालक जय कुमार कुशवाह को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है
उसपर धरा 420 , 466 , 471 , 468 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है , आप को बता दे की इस नटवरलाल ने न सिर्फ लोगों को लिखित में झूठे वादे किये बल्कि सेबी का फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट तक बनवा लिया।