CrimeMadhya Pradesh
महिला बैंककर्मी के हमलावर हीरानगर पुलिस की गिरफ्त में,तीन दिन पहले महिला पर मोबाइल लूट की नीयत से किया था हमला
दिनांक 6 अप्रैल की सुबह 10 बजे हीरानगर क्षेत्र अन्तर्गत आई टी आई के पास 21 वर्षीय महिला बैंककर्मी पर हमला करने वाले दोनो आरोपियों गोली उर्फ अवधेश पिता विनोद वर्मा उम्र 19 साल एवं अरविंद पिता लक्ष्मण सिंह रघुवंशी उम्र 23 साल निवासी खजराना को तथा रुपये लेकर उक्त घटना कराने की साज़िश करने वाले एक अन्य आरोपी सादिक पिता दिलावर खान उम्र 22 साल नि परदेशीपुरा को आज हीरानगर पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है।घटना घटित करने वाले दोनों आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कटर एवं एक्टिवा वाहन भी जप्त कर लिये गए हैं। आरोपियों से इस वारदात सहित अन्य घटनाओ के संबंध मे सघन पूछताछ की जा रही है।आरोपियों को कल न्यायालय मे पेश किया जाएगा।