देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अशेष तिवारी काम पर लौटे
अशेष तिवारी परीक्षा नियंत्रक. डी ए वी वी इंदौर
इंदौर। के देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक आखिर काम पर लोट ही गए दरअसल परीक्षा नियंत्रक अशेष तिवारी ने पिछले दिनों अपना इस्तीफा कुलपति को सौंपते हुए अपने पद से मुक्त करने करने का आग्रह किया था करीब 11 दिनों के बाद कुलपति ने अशेष तिवारी से मुलाकात की ओर छात्र हित में आगामी मार्च तक काम पर लौटने को कहा साथ ही परीक्षाओं का दौर भी जारी होने का हवाला भी दिया गया जिसके बाद बुधवार को अशेष तिवारी विधिवध दफ्तर पहुंचे और काम संभाला इस्तीफे के बाद काम पर लौटने को लेकर परीक्षा नियंत्रक ने फिलहाल इस्तीफा होल्ड पर रखने की बात कही है। और पिछले दिनों बी एड रिज़ल्ट की गड़बड़ी को लेकर सिर्फ इतना ही बोले की कुलपति मामले की जांच करवा रहे है कुलमिलाकर परीक्षा नियंत्रक के लोट आने से परेशान छात्रों को राहत मिलने की फिर एक उम्मीद जागी है आपको बता दे की फिलहाल बी ए, बी कॉम बी एस सी की चल रही परीक्षाओं को लेकर फिलहाल अशेष तिवारी लोटे है ।काम पर ..चल रही परीक्षाओं में करीब डेढ़ लाख छात्र है शामिल फर्स्ट ईयर सेंकड..ओर छटे सेम की चल रही है परीक्षाएं।
परीक्षा नियंत्रक के इस्तीफे। के बाद काम पर लौटने को लेकर प्रबन्धन के गलियारों में चर्चा का दौर भी गर्म दिखाई दिया है।