पानी कनेक्शन मिला अवैध तो एफआईआर हुई दर्ज़
जैसलमेर के चूंधी व छत्रेल में अवैध पानी कनेक्सन मिलने पर हुई कार्यवाही
जैसलमेर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध पानी कनेक्शन का इस्तेमाल करने वालों की अब खैर नहीं है।जैसलमेर ग्रामीण जल संस्थान विभाग ने अवैध रूप से सरकारी पाइप लाइन से पानी का उपयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। कार्रवाई में विभागीय टीम ने क़रीब 15 अवैध कनेक्शन काटे। हिदायत दी कि काटे गए कनेक्शन को दोबारा जोड़ने पर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। आज ग्रामीण इलाको में हुई औचक कार्रवाई से खलबली की स्थिति रही। आज जल संस्थान ने अनाधिकृत रूप से सरकारी पाइप लाइन से कनेक्शन लेकर मुफ्त में पानी उपयोग करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा। जन स्वा अभियंता विभाग ग्रामीण उपखण्ड जैसलमेर के कनिष्ठ अभियंता रामवीर वर्मा ने बताया कि चूंधी से छत्रेल व आस पास की ढाणियों में जाने वाली पाइपलाइन पर कई ग्रामीणों द्वारा पिछले काफी समय से अवैध कनेक्शन की शिकायत मिल रही थी। पुष्टि होने पर छापेमारी की कार्रवाई की गई व अवैध पानी के कनेक्सन काट सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई।