बेटी की बारात में 21 परियाँ, इंदौर में हुई अनोखी शादी
इंदौर। शहर में मंगलवार रात एक पिता ने धूमधाम से अपनी लाड़ली बेटी की बरात निकाली। बरात में घोड़ी पर सवार बेटी के साथ 21 परियां चल रही थीं, इस अनोखी बारात को देखते ही रह गए लोग। ,यह अनोखी बरात थी इंदौर के महावीर जैन जनता क्वार्टर की बेटी खुशबू की शादी के पहले पिता ने इंदौर में बेटी की बरात निकाली।खुशबू की बरात उनके घर से निकलकर पास एक गार्डन में गई। बरात में उनके समाज के 500 से ज्यादा लोग शामिल थे। बरात में बड़ी संख्या में बैंड-बाजे, ढोल और ताशे वाले शामिल थे। खुश्बू की फरमाइश पर उसकी सहेलियां और रिश्तेदार बरात में शामिल हुईं। बरात लगभग आधा किमी लंबी थी और सभी डीजे की धुन पर थिरक रहे थे।
पिता की ख्वाहिश पर निकली बेटी की बरात
खुशबू, अपने पिता की छोटी बेटी है। उन्होंने बचपन से उसे बेटे की तरह ही पाला है। महावीर जैन ने बताते हैं कि उनकी ख्वाहिश थी कि उनकी बेटी की शादी भी बेटे की तरह हो। वो भी घोड़ी पर बैठकर निकले। इसलिए उन्होंने शादी के एक दिन पहले खुशबू की बरात निकालने का फैसला किया। अकाउंटेंट खुशबू पहले से अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए तैयार थी
पति ने कहा – अरे मुझसे पहले निकल गई तुम्हारी बरात
महावीर जैन ने ने जब खुशबू की बरात निकालने की बात उसके ससुराल वालों को बताई तो उन्होंने भी खुशी-खुशी सहमति दे दी। खुशबू ने जब घोड़ी पर बैठकर अपना फोटो अपने पति विपुल जैन को वॉट्सऐप किया तो उन्होंने कहा कि अरे ये क्या तुमने तो कमाल कर दिया। मुझसे पहले तुम्हारी बरात निकल गई।