शनिवार को रामनवमी पर्व शहर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
शनिवार को रामनवमी पर्व शहर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस दौरान शहर के राम मंदिरों में विशेष आरती व सिंगार भगवान राम का किया गया सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का ताता देखने को मिला कोई पश्चिम क्षेत्र स्थित रंजीत हनुमान मंदिर में भी भगवान राम का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
पुनर्वसु और पुष्य नक्षत्र के संयोग में शनिवार को कौशल्यानंदन भगवान राम के जन्म का पर्व राम नवमी मनाई गई। इस मौके पर घड़ी की सूई जैसे ही दोपहर 12 बजे के आंकड़े को छुआ वैसे ही मंदिरों में घंटे-घड़ियाल और शंख ध्वनि गुजी। भगवान के जन्म की आरती हुई और मर्यादा पुरुषोत्तम को पालने में झूलाने की होड़ चिरई। कहीं उन्हें चांदी के पालने में झूलाया गया तो कहीं फूल बंगले में विराजित किया गया
रामनवमी क्या तर्ज पर राम मंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह से ही देखने को मिली वही रंजीत हनुमान मंदिर में भगवान राम का आकर्षक सिंगार किया गया इस दौरान पूरे मंदिर को मोगरे के फूल व अन्य फूलों से सजाया गया साथ ही मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसी को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में पंखे व पीने के पानी की विशेष व्यवस्था की गई
नवमी तिथि रविवार को उदयाकाल में सुबह 9.35 तक रहेगी। इसके चलते भगवान राम का जन्म कई स्थान पर रविवार को भी उदया तिथि के मान से मनाया जाएगा।