Madhya Pradesh
आईपीएल सटोरिये पकड़े, दस मोबाइल के साथ लेखों का हिसाब पकड़ा
टीआई जूनि इंदौर
जूनि इंदौर पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से आईपीएल मैच का सट्टा करते दो आरोपियो को पकड़ा है । आरोपियों के पास से लाखों रुपए का हिसाब किताब , टीवी , लेपटॉप, 10 से अधिक मोबाइल जब्त किए है ।
वीओ – जूनि इंदौर पुलिस को सूचना मिली थी जयरामपुर कॉलोनी में मुकेश गिदवानी आईपीएल मैचों का सट्टा चला रहा है। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर मुकेश गिदवानी को पकड़ा । मुकेश के बताएं अनुसार पुलिस में एक अन्य जगह से उसके साथी मनोज उर्फ लंबू को भी पकड़ा । दोनों के पास से पुलिस को लाखों रुपए का हिसाब किताब एलसीडी टीवी लैपटॉप करीब 10 मोबाइल और नगदी मिला है । अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर इनकी आगे की लिंक तलाश रही है