जिला रसद कार्यालय जैसलमेर द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही 6 घरेलू गैस सिलैण्डर किए गये जब्त
जैसलमेर, 14 अप्रैल। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देषानुसार रविवार को नगरपरिषद क्षेत्र में जिला रसद अधिकारी डॉ. बी.एल.मीना के सानिध्य में जिला रसद कार्यालय जैसलमेर के प्रवर्तन अधिकारी सवाईराम सुथार के द्वारा मीरा फूड कोर्ट ,गड़सीसर पार्किंग ,हरि ओम टी स्टाल एयरफोर्स रोड़ ,खेतेष्वर स्वीट्स एण्ड फास्टफूड गांधी कॉलौनी जैसलमेर , हरीसिंह/मंगलसिंह टी स्टाल गड़सीसर चौराहा पर आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बड़ी कार्यवाही करते हुए व्यावसायिक गैस सिलैण्डरों के स्थान पर सबसिडी वाले घरेलू गैस सिलैण्डरों का दुरुपयोग करते हुए पाए जाने पर मौके पर ही कुल 6 घरेलू गैस सिलैण्डरों को जब्त किया जाकर उनके विरुद्ध द्रवीकृत पैट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेष ,2000 के तहत आवष्यक कार्यवाही कर प्रकरण बनाए गये।
जिला रसद अधिकारी श्री मीना ने बताया कि इससे पूर्व उनके द्वारा शहर में भ्रमण कर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सबसिडी वाले घरेलू गैस सिलैण्डरों का व्यावसायिक उपयोग नहीं करने के सम्बन्ध में चेतावनी दी गई थी। उन्होंने जिले के समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को घरेलू गैस सिलैण्डरों के स्थान पर व्यावसायिक गैस सिलैण्डरों का अनिवार्य रुप से उपयेग करने की अपील की और बताया कि घरेलू गैस सिलैण्डरों का किसी भी रुप में दुरुपयोग किये जाने के विरुद्ध विभाग की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।