कलेक्टर द्वारा लोकसभा चुनाव हेतु सेक्टर ऑफिसर नियुक्त
इंदौर 15 अप्रैल 2019
लोकसभा निर्वाचन-2019 स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु के देपालपुर क्षेत्र के लिए सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव ने विधानसभा क्रमांक 210 राऊ हेतु 29 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किये हैं। इनमें से 03 सेक्टर ऑफिसर रिजर्व में रहेगें।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार उपायुक्त क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज प्रशिक्षण केन्र्र श्रीमती यशोधरा कनेश, सहायक अभियंता निचली नर्मदा श्री डी.के रावत, सहायक अभियंता निचली नर्मदा श्री डी.सी सिरोंजा, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री देवेन्द्र कुमार वर्मा, सहायक वाणिज्यकर अधिकारी श्री चन्द्रशेखर ओझा, सहायक अभियंता केन्द्रीय मंडल श्री मनोज कुमार कानूनगो, सहायक वाणिज्यकर अधिकारी श्री पप्पुसिंह मैदा, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री मोहम्मद परवेज खान, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर श्री राघवेन्द्र जायसवाल, डायरेक्टर सिविल नर्मदा कंट्रोल अथोरिटी श्री अनिल जोशी, सहायक अभियंता निचली नर्मदा श्री वी.एन. धार्मिक, सहायक यंत्री विद्युत वितरण कंपनी श्री अभय पांडे, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री सतीश चौरसिया, उपायुक्त जी.जी.-10 श्री संजय तिवारी, असि. डेव्हलपमेंट कमिश्नर श्री शेलेन्द्र कुमार और प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र श्री रामेश्वर पटेल को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार उपायुक्त म.प्र. गृह निर्माण मंडल श्री संजय जैन, वेटरनरी असि.सर्जन वेटनरी कॉलेज डॉ. ओमप्रकाश तवानी, क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र. वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक कॉर्पोरेशन श्री जे.के. पंवार, सहायक आयुक्त संभागीय उपायुक्त वाणिज्यकर श्री अल्फोंस निनामा, सहायक आयुक्त श्रीमती पारूल अग्रवाल, प्रधान वैज्ञानिक भारतीय सोयाबीन अनुसंधान श्री अमरनाथ शर्मा, कार्यपालन यंत्री म.प्र.गृह निर्माण श्री वी.एस. परिहार, सहायक आयुक्त वाणिज्यिकर श्री गोकुल सिंह बैनल, कार्यपालन यंत्री आईडीए श्री आर.सी. वर्मा, अपायुक्त वाणिज्यकर श्री आर.के. शर्मा, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, डिवीजनल मैनेजर म.प्र. सड़क विकास निगम श्री आर.के. जैन और सहायक आयुक्त राज्य करवृत श्री धर्मेन्द्र सोनकर को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार सहायक आयुक्त आडिट विंग श्रीमती मधुलिका सिंह, कार्यपालन यंत्री श्री सुनील पटेल और उपनिदेशक डीएवीवी श्री सुनील दुधाले को सेक्टर ऑफिसर रिजर्व नियुक्त किये गये हैं।