Madhya Pradesh
शहर का पसंदीदा रीजनल पार्क अभी से ही सुख गया, मरी हुई मछलियां मार रहीं बदबू
इंदौर- अप्रैल में ही सूख गया रीजनल पार्क तालाब, हजारों मछलियों की मौत , शहर का पिकनिक स्पॉट रीजनल पार्क तालाब इस बार अप्रैल में ही सूख गया। तालाब के अंदर मौजूद हजारों मछलियों की मौत हो गई है। इसके पहले रीजनल तालाब के सूखने पर बिलावली तालाब से यहां पानी सप्लाई किया जाता था। लेकिन यहां संचालित होने वाले बोट क्लब के बंद होने के बाद नगर निगम ने इस रीजनल तालाब की सुध लेना बंद कर दी है। बोट क्लब शुरू होने के दौरान यहां बत्तख भी पाली गईं थी लेकिन अब उनकी ओर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा। यहां 6 सफेद और 16 देसी बत्तख हैं, अब कु्ते इन्हें अपना निशाना बना रहे हैं। तालाब में जो थोड़ा सा पानी मौजूद है मछलियों के मरने से उसमें से बदबू आ रही है। नगर निगम के जल कार्य प्रभारी बलराम वर्मा को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि तालाब सूख गया है।