Madhya Pradesh
डीआरपी लाइन में परेड के दौरान चक्कर आने से गिर गई नव आरक्षक, एमवाय में भर्ती
धर्मेंद्र ,हेड कांस्टेबल, डीआरपी लाइन
इंदौर के डीआरपी लाइन में एक नव आरक्षक ट्रेनिग के दौरान घायल हो गई , उसे इलाज के लिए गम्भीर घायल अवस्था मे एमवाय हॉस्पिटल में लाया गया जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है
बताया जा रहा है शाम के समय नव आरक्षकों की गेम परेड होती है रोजाना की तरह उस गेम परेड में सभी नव आरक्षक भाग लेते , और आज भी नव आरक्षक की गेम परेड चल रहा थी इस दौरान महिला नव आरक्षक पिंकी चक्कर आने से गिर गई और बेहोश हो गई ,नव आरक्षक के इस तरह से बेहोश होने के कारण डीआरपी लाइन में हड़कम्प मच गया । और बेहोश महिला नव आरक्षक को गम्भीर हालत में इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल लाया गया।