Madhya Pradesh
6 साल पुरानी हत्या के मामले में 1 आरोपी को उम्रकैद की सजा
रविन्द्र देसाई , विशेष शासकीय अधिवक्ता
इंदौर जिला न्यायालय ने तकरीबन 6 साल पुरानी हत्या के मामले में 1 आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है घटना 1 दिसंबर 2013 की शाम की है आरोपी के ऊपर फरियादी के परिवार वालो ने केस कर रखा था उक्त केस को वपिस लेने के साथ राजीनामे करने के लिये दबाव बना रहा था उस शाम भी आरोपी द्वारा फरियादी के परिवार वालो से बहस हो चुकी थी परन्तु इस बार केस वापिस नही लेने की बात से नाराज होकर आरोपी ने चिकन की दुकान पर रखे छुरे से हमला कर दिया जिसके उपचार के दौरान मौत हो गई थी वही इस अपराध में न्यायलय द्वारा 3 अन्य को बरी कर दिया है ।