Madhya Pradesh
नवयुवको से ब्राउन शुगर बिकवाने वाला आरोपी नितिन उर्फ अप्पी थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में।
इंदौर- वरिष्ठ पुलिसः अधीक्षक श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र जी के आदेश पर लगातार नशे के सौदागरों पर इंदौर पुलिश अपने अधिकारियों के दिशानिर्देशन पर कार्यवाही कर रही है। दिनांक 17,4,19 को मुखबिर से सूचना मिली थी।की नितिन उर्फ अप्पी पिता मुकेश पवार निवासी 26/1 आदर्श बिजासन नगर इंदौर नामक व्यक्ति राजकुमार सब्जी मंडी गणेश मंदिर के पास किसी को ब्राउन शुगर की डिलिवरी देने आने वाला है उक्त सूचना पर थानाप्रभारी सुधीर अरजरिया के निर्देशन में टीम बना उक्त आरोपी के खिलाफ कार्यवाहो की गईं।