Madhya Pradesh
देवी अहिल्या केम्पस में होस्टल के छात्रो ने पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया।
इंदौर- इंदौर में पिछले कई दिनों से पानी को समस्या बढ़ती जा रही है। और पानी की सबसे ज्यादा समस्या का सामना किसी को करना पड़ रही है वह है होस्टल में रहने वाले छात्र , बताया जा रहा है कि देवी अहिल्या विश्व विद्यालय केम्पस में अलग अलग विभागों के आधा दर्जन होस्टल बने हुए है। लेकिन यहां पर 15 दिनों से पानी ही नही है जिसके कारण छात्राओ को पानी एक किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा है वही छात्राओ का कहना है कि प्रबन्धक को कई बार शिकायत कर दी लेकिन उसके बाद भी प्रबन्धक पांनी की व्यवस्था नही कर रहा है वही छात्रा के द्वारा ही पाइप लाइन को सुधारा जा रहा है। फिलहल अब देखना होगा कि किस तरह से आगे कार्रवाई होती है।