एसपी सूरज वर्मा ने देर रात दौरा कर चुनावी तैयारियों का जायज़ा लिया
इंदौर में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम एसपी सूरज वर्मा ने पश्चिम क्षेत्र के थानों का दौरा किया।
देर रात पहुंचे एसपी द्वारकापुरी ,अन्नपुर्णा और चंदननगर थाना क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों में थाना क्षेत्र विस्तार से मुलाकात करी।
इस दौरान मुस्लिम समुदाय शबे रात आयोजन में पुलिस कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।
चेकिंग के दौरान विसिल टॉर्च रखने के लिए भी निर्देश दिये।
एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है तथा इंदौर में सबसे आखिरी चरण में चुनाव होना है इसलिए संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है, वहीं और बेहतर पुलिसिंग को लेकर लगातार स्टॉप को भी निर्देश दिए जा रहे हैं की चुनाव के दौरान हालात न बिगड़े इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
क्षेत्र में गुंडे बदमाशों की धरपकड़ लगातार जारी है वहीं कई बदमाशों के बाउंड ओवर व रासुका जैसी कार्रवाई भी की जा रही है।
क्षेत्र के सभी इलाकों को चिन्हित कर लिया गया है वहीं आम जनता से समय-समय पर जनसंवाद भी किया जा रहा है।