CrimeMadhya Pradesh
चॉकलेट व्यवसायी को महिला से छेडछाड करने के जुर्म में पकड़ा, आये दिन करता था छेड़खानी , जूनी इंदौर थाने ने पकड़ा
कृष्णा राठौर एस आई जूनि इंदौर थाना
इंदौर के जूनि इंदौर पुलिस ने महिला की शिकायत पर छेड़खानी और धमकाने के मामले में फरार चल रहे गोली चॉकलेट के व्यवसाय करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे कर दिया है पकड़ा व्यक्ति कई दिनों से पुलिस से फरार चल रहा था ।
जूनि इंदौर थाना क्षेत्र महिला द्वारा महिला थाने में पिछले दिनों छेड़खानी और धमकी सही जोर जबरदस्ती करने को लेकर गोली चॉकलेट के व्यवसाय संचालित करने वाले सुनील डाबला नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जोकि द्वारकापुरी के प्रेम नगर का रहने वाला है महिला के साथ आए दिन जबरदस्ती करने को लेकर छेड़खानी और जबरजस्ती करने की शिकायत महिला द्वारा कराई गई थी फिलहाल पुलिस ने सुनील को पकड़ कर सलाखों के पीछे कर दिया है और जांच शुरू की है।