मोहल्ले में घूम रही महिला की चेन तोड़ी, विजयनगर के राजश्री हॉस्पिटल के पास की घटना
शेलेन्द्र सिंह चौहान , एएसपी , इंदौर
इंदौर में एक बार फिर चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सक्रिय हो गए है, और इसी ही लूट की वारदात को अंजाम दिया विजय नगर थाना क्षेत्र , विजय नगर थाना क्षेत्र में राज श्री हॉस्पिटल की गली में एक महिला मधु मंडलोई की सोने की चेन को लूट कर फरार हो गए , घटना मधु मंडलोई के साथ घर से कुछ ही दूर पर हुई , बताया जा रहा है कि घटना के वक्त महिला अपने बच्चो को साइकल चलवाने के लिए गई थी , और इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशो ने घटना को अंजाम दिया , बताया जा रहा है कि आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले तीन से चार बार महिला के आसपास बाइक से चक्कर काटे और फिर वारदात को अंजाम दिया ,वही बताया जा रहा है कि महिला की चेन का वजन चार ग्राम के आसपास था जिसकी कीमत तकरीबन हजारो रुपये बताई जा रही है वही पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपीयो की तलाश में जुटी हुई है।