चामुण्डा माता प्राण प्रतिष्ठा आयोजन आज से
जैसलमेर- जैसलमेर जिले के सुथारो की ढाणी चावण धाम गोगादे गांव में कुलरियां सुथार वंष की कुल देवी श्री चामुण्डा माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आज से आगाज हो रहा है। 27 अप्रेल तक चलने वाले इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अलग अलग दिनों में विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। आयोजनकर्ता चामुण्डाराय सेवा संस्थान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गणपति पूजन से महोत्सव का आगाज होगा जिसके बाद 24 अप्रेल को सप्तषति पाठ का आयोजन किया जायेगा।
25 अप्रेल को पीठ पूजन होगा और 26 अप्रेल को कलष यात्रा के साथ मूर्तियों का जलाधिवास धान्याधिवास किया जायेगा और यज्ञ हवन के कार्यक्रम होंगे वहीं आयोजन के अंतिम दिन 27 अप्रेल को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा षिखर ध्वजारोहण पूर्णाहुति व महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य आचार्य पण्डित धर्मदत श्रीमाली के सानिध्य में हो रहे इस आयोजन में प्रतिदिन विभिन्न भजन कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी। आयोजन में देष के विभिन्न हिस्सों से सुथार समाज के प्रतिनिधि बडी संख्या में हिस्सा लेंगे।