इंदौर की साँवेर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ग्यारह लाख रूपये बरामद किए
इंदौर – बताया जा रहा कि सँवारे पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान एक बाइक सवार युवक को रोका गया। जिसके बाद पुलिस ने उसी तलाशी ली तो उसके पास ग्यारह लाख रुपये मिले जिस युवक के पास इतनी बड़ी मात्रा में रूपये मिले वह खुद को रितेश अग्रवाल बता रहा है और इंदौर के शिक्षक नगर का रहने वाला है और खुद को मंडी का व्यपारी बता रहा है।
फिलहल पुलिस ने पूरे मामले में युवक से पुछताछ कर इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी है। वही युवक ग्यारह लाख रुपये उज्जैन से लेकर इंदौर आ रहा था लेकिन सँवारे पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया ।
फिलहल पूरे मामले की बारीकी से जांच में पुलिस के साथ इनकम टैक्स विभाग भी जुटा हुआ है ऐसी भी सम्भवना बताई जा रही है कि इन रुपयों का उपयोग आगामी लोकसभा चुनाव में भी हो सकता है। फिलहल पकड़े गए युवक से पुलिस पुछताछ कर रही है।