मतदान दलों का अन्तिम प्रषिक्षण 28 अप्रैल को प्रातः 6 बजे मतदान दलों में नियुक्त मतदान अधिकारियों को समय पर प्रषिक्षण में करनी होगी रिर्पोटिंग अनुपस्थित रहने पर होगी खिलाफ कार्यवाही
जैसलमेर, 25 अप्रैल। जिले में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अन्तिम प्रषिक्षण रविवार, 28 अप्रैल प्रातः 6 बजे एसबीके राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जैसलमेर में रखा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने बताया कि मतदान दलों में नियुक्त सभी पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियां के साथ ही सेक्टर एवं एरिया मजिस्ट्रेट को अन्तिम प्रषिक्षण 28 अप्रैल को प्रातः 6 बजे महाविद्यालय जैसलमेर में अपनी रिर्पोटिंग करनी होगी। उन्होंने बताया कि अन्तिम प्रषिक्षण प्राप्त करने के पष्चात सभी मतदान दल अपने गंतव्य स्थलों के लिए रवाना हो जायेगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) मेहता ने बताया कि अन्तिम प्रषिक्षण के लिए सभी प्रषासनिक व्यवस्थाएं पूर्ण कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर एवं एरिया मजिस्ट्रेट भी प्रषिक्षण के दौरान उपस्थित रहेगें। उन्होंने बताया कि अन्तिम प्रषिक्षण के दौरान पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को उनके कर्तव्यों के निष्पक्ष रूप से निर्वहन करने के साथ ही मतदान के दिवस जिन बातों पर विषेष ध्यान दिया जाना है उनके बारे में अवगत कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सभी मतदान दलों को एसबीके राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में स्थापित काउण्टरों के माध्यम से चुनाव सामग्री प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रषिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले मतदान अधिकारियों के विरूद्व अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी, यहां तक की उन्हें निलम्बन की कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।