मल्टी नेशनल विदेशी कंपनी के डिप्टी डायरेक्टर की ‘नाजायज़’ मांग नहीं मानी तो महिलाकर्मी के जूनियर को दिया प्रमोशन, दूसरी कंपनी में नौकरी करने लगी तो करने लगा दुष्प्रचार, तेजाजी नगर पुलिस ने दर्ज किया मामला
तहजीब काजी ( पुलिस निरीक्षक तुकोगंज)
इंदौर – जानी मानी विदेशी कम्पनी में अपने ही सहकर्मी के साथ हरासमेंट का मामला सामने आया है कम्पनी में काम करने वाली महिला को महज इसलिए पदोन्नती नहीं दी गई क्यूंकि उसने अपने बॉस की नाजायज मांगो को पूरा नहीं किया इस बात से खफा बोस ने महिला कर्मचारी की बजाए जूनियर को प्रमोशन दे दिय पीडिता जब जॉब छोड़कर दुसरी जगह चली गई तो आरोपी उसे वहा भी परेशान करने की नियत से दुस्प्रचार करने लगा पीड़िता ने परेशान होकर थाने की शरण ली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
विदेशी कम्पनी का डिप्टी डायरेक्टर महिला के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार आरोप है की कम्पनी डायरेक्टर अपनी सहकर्मी महिला को बदनीयत से देखता था उसके द्विअर्थी बात करता था उससे नाजायज मांगे करता था इतना ही नहीं जब उसे लगा की युवती उसके झांसे में नहीं आएगी तो उसने जूनियर को प्रमोशन देना शुरू कर दिया और पीड़िता को काम के भार में बढ़ाता चला गया। पीडिता ने जब खुद को महफूज नहीं समझा तो ०१ मई २०१८ को नौकरी से इस्तीफा दे दिया और दुसरी जगह नौकरी ज्वाइन कर ली लेकिन लगभग एक माह बीतने के बाद ही आरोपी उस युवती के बारे में वहा दुस्प्रचार करने लगा इस बात की भनक जैसी ही युवती को लगी तो उसने महज ४० दिन में वहा से भी नौकरी छोड़ दी युवती ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है की आरोपी ने चंगुल में और भी कई युवितयों को फंसाया था कई युवतियों ने फोटो वीडियो अपने पास रख लेता और उन्हें नौकरी भी नहीं छोड़ने देता था लेकिन पुलिस हिरासत में आते ही आरोपी खुद को पाक साफ़ बताने लगा।
निजी कम्पनियो में महिलाओ के साथ भेदभाव और सेक्सुअल हरासमेंट रोकने के लिए सरकार के साथ तमाम ऍनजीऔ कड़े कदम उठा रहे है और उन्हें रोकने का प्रयास भी कर रहे है। फिर भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है ,, अब ऐसे में उम्मीद है की पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी विशाल को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए ताकि अन्य दफ्तरों में काम करने वाली महिलाओ के साथ कोई अन्य सहकर्मी इस तरह की हरकत न कर सके।