हीरानगर पुलिस ने 6 माह से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी को पकड़ा
थाना हीरा नगर पुलिस ने पिछले 6 माह से फरार चल रहे अपहरण,मारपीट एवं खर्च के लिए रुपयों की मांग करने के एक प्रकरण मे फरार चल रहे कुख्यात अपराधी आशीष पिता जीवन सिंह ठाकुर उम्र 35 साल निवासी न्यू गौरी नगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 11 सितंबर 2018 को उक्त आरोपी आशीष ठाकुर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गौरी नगर के निवासी राधेश्याम विश्वकर्मा का अपहरण कर उसे कालिंदी गोल्ड के एक सुनसान मकान पर ले गए और वहां उससे मारपीट कर खर्चे के लिए पैसों की मांग की थी व उसे रात भर वहां बंधक बनाकर रखा था। बाद में किसी तरह से फरियादी आरोपियों के कब्जे से निकलकर घर आ सका था। उक्त घटना की रिपोर्ट पर आरोपी आशीष ठाकुर सहित अन्य चार आरोपियों के विरुद्ध अपहरण, खर्च के लिए रुपयों की मांग करने,मारपीट करने एवं बंधक बनाकर रखने की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था । आरोपी आशीष ठाकुर घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था जिसकी जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)द्वारा 5000/- का ईनाम घोषित किया था। उक्त बदमाश पर मारपीट,हत्या का प्रयास,रुपयों की मांग करने आदि के लगभग 2 दर्जन मामले दर्ज हैं।
उक्त फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना हीरा नगर के आर प्रमोद शर्मा, आर मनोज पटेल, आर इमरत यादव,आर अजीत यादव,आर सुधीर एवं आर महेंद्र सिंह की प्रमुख भूमिका रही।