कवरेज करने गए पत्रकार पर विवाद कर रहे लोगों ने किया हमला, हमलावरों के मंत्री जीतू पटवारी से जुड़े होने की चर्चा, कैसे इतने बुलंद हो रहे अपराधियों के हौसले ?
देवेंद्र रावत , जांच अधिकारी , थाना तिलक नगर , इंदौर
इंदौर में पत्रकारो पर हमले रुकने का नाम नही ले रहे है। ऐसा ही एक विवाद सामने आया इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में जब तिलक नगर थाना क्षेत्र के रविन्द्र नगर में दो पक्षो का विवाद चल रहा था विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से कई लोग गम्भीर घायल हुए इसकी सूचना जब एक पत्रकार को लगी तो पत्रकार भी मौके पर कवरेज करने पहुचे ,इस दौरान एक पत्रकार पर हमला करने वाले बदमाशो ने हमला कर दिया मोबाइल छीन कर भाग गया बताया जा रहा है कि दो पक्षो का गाड़ी पार्किंग को लेकर हुआ था जिसमे एक पक्ष बोरासी बीजेपी नेता प्रेमचन्द्र गुड्डू से जुड़े हुए है तो दूसरा पक्ष मंत्री जीतू पटवारी से जुड़ा हुआ है। वही बताया जा रहा है कि बोरासी परिवार के घर के सामने दूसरे पक्ष ने गाड़ी लगा दी जिसका विरोध बोरासी परिवार ने किया बोरासी परिवार के विरोध से आहत मंत्री पक्ष के लोगो ने डंडे और हथियारों के साथ बोरासी परिवार पर हमला कर दिया अचानक हुए हमले में बोरासी परिवार के तीन से चार लोग गम्भीर घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है वही दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग घायल हुए है। वही विवाद की सूचना जैसे ही पत्रकारों को लगी तो पत्रकार भी मौके पर पहुचे और विवाद का कवरेज करने लग गए विवाद का कवरेज कर पत्रकार को मंत्री पक्ष के लोगो ने विरोध किया और इस दौरान मंत्री पक्ष से जुड़े लोगों ने पत्रकार का मोबाइल छीन लिया और गले मे पहनी चेन लेकर फरार हो गए बताया जा रहा है कि विवाद काफी विकराल रूप ले चुका था और मंत्री पक्ष से जुड़े लोगों ने जमकर पूरे क्षेत्र में उत्पात मचाया वही एक मंदिर को भी इस दौरान नुकसान पहुचाया गया वही जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुची और पत्रकार की ओर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।