देर रात फिर चकुबाज़ी, चंदननगर में बदमाशों ने किया दो युवकों पर जानलेवा हमला
दिनेश मकवाना परिजन, दिलीप पुरी थाना प्रभारी
इंदौर – मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर में आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही कुछ ऐसा ही मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र के पवन पुरी कॉलोनी के पास चार से पांच बदमाशों ने दो युवकों पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया दोनों ही घायल युवकों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला देर शाम आजाद नगर थाना क्षेत्र के तीन इमली चौराहे पवन पुरी कॉलोनी का है यहां अनिल नामक युवक का गैरेज और चरखी की दुकान चलाता है इसी दौरान दुकान पर आए कुछ युवकों मैं पहले अनिल को जूस का आर्डर दिया और जब पैसे मांगने लगा दो विवाद करने लगे थोड़ी देर बाद युवक अपने अन्य साथियों के साथ अनिल की दुकान पर पहुंचा और धारदार हथियारों से अनिल और उसके भाई पर हमला बोल दिया जिससे दोनों ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है युवक अनिल की 8 मई के दिन शादी है और शादी में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं पूरा परिवार अनिल की शादियों की तैयारी में जुटा हुआ था वही पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।