Madhya Pradesh
ह्रदय घात से चुनावी ड्यूटी कर रहे आरक्षक की मृत्यु, कल उनकी पार्थिव देह लायी जाएगी

Video Player
00:00
00:00
रुचि वर्धन , एसएसपी , इंदौर
इंदौर के हातोद थानां क्षेत्र में पदस्थ एक आरक्षक चुनाव ड्यूटी के लिए सिंधी गया हुआ था वहां उसकी तबियत बिगड़ने के कारण मौत हो गई बताया जा रहा है कि आरक्षक जी एल यादव इंदौर के हातोद थाने पर पदस्थ थे और चुनाव ड्यूटी होने के कारण सीधी गए हुए थे वहां वह सेक्टर प्रभारी के रूप में ड्यूटी कर रहे थे इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया और हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मौत हो गई है। वही इंदौर एसएसपी ने इस पूरे मामले सवेदन व्यक्त कर रहा कल उनके पार्थिव देह को इंदौर लाया जाएगा और उनके पार्थिय देह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी वही पुलिस परिवार उनके परिवार के साथ खड़ा हुआ है।